महाकुंभ में महिलाओं के नहाने के वीडियो बेच रहे सोशल मीडिया पर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में महिला स्नानार्थियों की अमर्यादित वीडियो को पोस्ट करने और बेचने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशन में सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों को लगातार चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इस मामलें में केस दर्ज किया गया है, जिनमें से एक में इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया है। इस अकाउंट से महिला स्नानार्थियों की अशोभनीय वीडियो पोस्ट की जा रही थीं।

वहीं, दूसरे मामले में टेलीग्राम चैनल CCTV CHANNEL 11 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस चैनल पर महिला स्नानार्थियों की वीडियो अलग-अलग कीमत में उपलब्ध कराई जा रही थीं। पुलिस ने इस मामले में वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। कुंभ में अब तक सोशल मीडिया से संबंधित 12 FIR दर्ज की जा चुकी है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल