



समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड पर हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी तलब किया गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी को समन भेजा है। उन्हें 27 फरबरी को पेश होने के लिए कहा गया है।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा के बाद अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को तलब किया है। बता दें कि राखी भी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में पैनलिस्ट बनकर पहुंची थीं जो काफी वायरल हुआ था। ये एपिसोड 8 अक्टूबर को आया था जिसमें राखी की को-पैनलिस्ट महीप सिंह से बहस हो गई थी। ये गरमा-गर्मी इतनी बढ़ गई कि राखी ने गुस्से में स्टेज पर कुर्सी ही फेंक दी थी। इसके अलावा, जो वो महीप और बाकी कंटेस्टेंट को लेकर अश्लील जोक्स मार रही थीं, उनपर भी खूब विवाद हुआ था।

Author: Knn Media
Media team