तेलंगाना में बड़ा हादसा, टनल का हिस्सा गिरने से 6 मजदूर मलबे में फंसे, 43 को सुरक्षित निकाला

तेलंगाना में बड़ा टनल हादसा हो गया है। नागरकुरनूल टनल का हिस्सा गिरने से मलबे में 7 मजदूर फंस गए हैं। मजदूरों बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल मजदूरों की संख्या स्पष्ट नहीं है। मलबे में फंसे मजूदरों की संख्या बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर के निर्माणाधीन हिस्से में ये हादसा शनिवार सुबह तकरीबन 8.30 बजे अमराबाद मंडल के डोमलपेंटा के पास हुई। निर्माणाधीन एसएलबीसी सुरंग का तीन मीटर का हिस्सा धंस गया, जिससे वहां काम कर रहे 50 मजदूर टनल में फंस गए। हालांकि 43 मजदूर वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रहे वहीं 7 मजदूर अंदर फंस गए। हादसे के बाद से सिंचाई विभाग और पुलिस का रेस्क्यू अभियान अभी जारी है। फिलहाल तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल