इंदौर में भंडारे के खाने में नहीं दिया सेव, तो कर दी हत्या

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात भंडारे के दौरान सेव नहीं देने पर जीजा और साले ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामूली सी बात पर हत्या को लेकर शहर में दहशत का माहौल है। मामले में आरोपी अभिषेक और आकाश रिश्ते में जीजा-साले बताए जा रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार रात इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा में रहने वाले धर्मेन्द्र उर्फ गोलू और उसका भाई भोलेनाथ बाबा के भंडारे में खाना खाने गया था। यहां उसने अपने भाई को 10 रुपये की सेंव, सब्जी के साथ खाने के लिए लाकर दी।

भंडारे में खाना खा रहे संजय, अभिषेक और आकाश ने सेंव मांगी, लेकिन गोलू ने उन्हें सेंव देने से मना कर दिया। जिसके चलते उनमें विवाद हो गया। भंडारे में मौजूद लोगों ने समझाइश देकर उन्हें विवाद करने से रोक दिया। रात को फिर गोलू भंडारे में खाना खाने गया तो संजय, आकाश और अभिषेक से कहासुनी हो गई, जिसके चलते आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल गोलू की हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ देर बाद मौत हो गई।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल