ड्रग्स तस्करी मामले में इंदौर का सिपाही गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने आजाद नगर थाने पर पदस्थ सिपाही लखन गुप्ता को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। सिपाही पर आजाद नगर क्षेत्र को नशे का गढ़ बनाने का आरोप है। पूर्व में पकड़े गए आरोपी शाहरुख की निशानदेही पर पुलिस ने सिपाही को पकड़ा।

आइपीएस करणदीप सिंह की टीम ने 26 फरवरी 2025 को आरोपित शाहरुख को आजाद नगर और विजय पाटीदार को मंदसौर से दो करोड़ रुपए कीमती एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें शाहरुख ने आजाद नगर थाने में पदस्थ सिपाही लखन का नाम बताया और कहा कि वह मंदसौर के ड्रग माफिया से सस्ती ड्रग्स खरीद कर आजाद नगर में सप्लाई करता है।

इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की जा रही है। इसके साथ ही, मल्हारगंज थाने में भी दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इन पुलिसकर्मियों, राम भदौरिया और अनिल चतुर्वेदी, पर मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े आरोप थे और कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल