



हरिद्वार, शौकिन सिद्दीकी- लक्सर सुल्तानपुर क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि वर्तमान समय में खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है।बुधवार को भिक्कमपुर पुलिस के द्वारा अवैध खनन की सूचना पर रामपुर रायघटी गांव के पास कार्रवाई करते हुए अवैध खनन सामग्री रेत से लदी तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर लाया गया और अवैध खनन की धाराओं में सीज कर दिया हैं। कुछ लोग अपने वाहनों के द्वारा अवैध खनन कर खनन सामग्री निकल रहे हैं और खनन भंडारण की आड़ में खनन सामग्री को इकट्ठा कर महंगे दामों में बिक्री कर रहे हैं यह खेल रामपुर रायघटी गांव के आसपास नीलधारा गंगा में चल रहा है। एक खनन भण्डारण पर अवैध खनन होने की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ लोगों को ट्रैक्टर ट्रालियों के द्वारा एक भण्डारण अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए देखा। पुलिस ने पीछा कर अपने वाहनों में अवैध खनन सामग्री लेकर भाग रहे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया और उनको भिक्कमपुर पुलिस चौकी ले आए। भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध खनन सामग्री से लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर अवैध खनन की धाराओं में सीज कर दिया गया है।

Author: Knn Media
Media team