



इंदौर में 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर होने जा रहे ख्यात सिंगर हनी सिंह के लाइव कंसर्ट पर संकट हैं। कंसर्ट करवा रही कंपनी को नगर निगम की तरफ से नोटिस जारी हो गया है। इसमें कहा गया है कि कंसर्ट करने से पहले आयोजक नगर निगम में टैक्स जमा करें। ऐसा नहीं किए जाने पर कंसर्ट कराने की अनुमति आयोजकों को नहीं दी जाएगी। ऐसे में कंसर्ट को लेकर आयोजकों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि, मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह का लाइव म्यूजिक कंसर्ट 8 मार्च को होना है। इसके लिए बायपास स्थित सी 21 स्टेट पर सारी तैयारियां की जानी है। उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी पहुंचेंगे। कंसर्ट के पूर्व ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें नगर निगम ने आयोजकों को एक नोटिस थमा दिया है और कंसर्ट से पहले टैक्स जमा करने का कहा है।

Author: Knn Media
Media team