



सी-21 एस्टेट में शनिवार को होने वाले रैपर हनी सिंह के कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने शुक्रवार को 7 लाख 85 हजार रुपए मनोरंजन टैक्स जमा कर दिया है। शो के लिए निगम एडवांस टैक्स जमा करने को कह रहा था। एडवांस टैक्स के बाद टिकट बिक्री और विज्ञापन की राशि पर बाकी का टैक्स तय होगा। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से निगम को मनोरंजन कर नहीं मिला तो निगम ने इस बार हनी सिंह के कॉन्सर्ट पर सख्ती की।
शुक्रवार को राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे। इसके बाद कॉन्सर्ट को लेकर संशय था, लेकिन आयोजकों के एडवांस टैक्स जमा कर कहा, बकाया टैक्स बाद में जमा करेंगे। इससे आयोजन से संकट के बादल छंट गए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, हम सभी राष्ट्रीय कलाकारों का स्वागत करते हैं, लेकिन टैक्स जमा कराया जाए। हनी सिंह के आयोजन का भी टैक्स जमा कर दिया गया है।

Author: Knn Media
Media team