



अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा में महिला अफसर तैनात नर आ रही हैं। यानी मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर काफिले की कमान और सीएम का पीआर तक महिला अफसर के ही हाथों में है। साथ ही, एमपी से दो महिला पायलट ट्रेन लेकर रवाना हुई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा और काफिला (कारकेड) सहित व्यवस्थाओं की समस्त कमान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज महिलाएं संभाल रही हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय रेलवे की भी अनूठी पहल देखने को मिली। महिला दिवस पर महिलाएं ट्रेन का संचालन कर रहीं है। भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को पूरी तरह महिला स्टाफ संचालित कर रहा है। भोपाल के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से ट्रेन रवाना हुई।

Author: Knn Media
Media team