



बीती रात C21 स्टेट में आयोजित हुए यो यो हनी सिंह के कंसर्ट के आयोजकों ने नगर निगम को अंधेरे में रखकर मात्र 7 लाख 85 हजार रु मनोरंजन करके रूप में जमा कराए थे। आयोजकों द्वारा लगभग 4.50 करोड़ के टिकट बेचे जाने का अनुमान है। नगर निगम द्वारा कई बार संपर्क किए जाने के बाद भी आयोजकों का कोई रिस्पांस नहीं मिला। आज सुबह आखिर नगर निगम को सख्त कदम उठाना पड़े। निगम की उपायुक्त राजस्व लता अग्रवाल के निर्देश पर आज नगर निगम की टीम ने कंसर्ट में लगाए गए साउंड सिस्टम के एक ट्रक सामान को को मौके पर पहुंचकर जब तक कर लिया। यह समान लगभग 1 करोड़ कीमत का बताया जा रहा है। इसके पूर्व पटना गए नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा ने उक्त आयोजन में जमा कराए गए कर की जानकारी ली और उपायुक्त राजस्व लता अग्रवाल को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Author: Knn Media
Media team