इंदौर- आयुष रक्तदान शिविर, महिला सम्मान एवं नीर पात्र वितरण कार्यक्रम, 51 यूनिट रक्तदान थैलीसीमिया से पीड़ित हेतु

स्वर्गीय आयुष जी की स्मृति एवं आयुष संस्था के स्थापना दिवस पर आयोजित आयुष रक्तदान शिविर में उत्साह के साथ सभी ने रक्तदान किया। 21 युवाओं ऐसे रहे जिन्होंने जीवन का पहला रक्तदान किया।जोड़ो गोपाल एवं मृदुल पाठक एवं अभिषेक एवं दीक्षा चांडक ने भी रक्तदान करके आदर्श मिसाल प्रस्तुत की।मातृशक्तिया भी रक्तदान में आगे रही।इक्यावन यूनिट रक्तदान आयुष लोक कल्याण संस्था के रक्तदान शिविर में हुआ।रक्तदान शिविर के साथ महिला सम्मान एवं नीर पात्र वितरण कार्यक्रम भी संचालित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक महेंद्र हार्डिया एवं सांसद शंकर लालवानी द्वारा किया गया।पार्षद राजीव जैन जी,जोन अध्यक्ष एवं पार्षद प्रणव मंडल पार्षद विजयलक्ष्मी अनिल गोहर,मंडल अध्यक्ष दीपेश पलविया एवं विधानसभा प्रभारी होलास सोनी,परशुराम सेना प्रदेश प्रमुख अनूप शुक्ला,ब्राह्मण संसार संगठन प्रमुख सत्येंद्र शर्मा,सर्व ब्राह्मण युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख राकेश जोशी, परशुराम सेना इंदौर प्रमुख पप्पी शर्मा,दीपक शर्मा,हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रमुख मनीष भोंगा एवं मंत्री मनीष पंचोली एवं अन्य पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में इंदौर के बहुत ही लोकप्रिय डॉक्टर भरत रावत जी द्वारा कैसे ऊर्जा से जीवन यापन करे इस हेतु वक्तव्य दिया गया।डीसीपी उमाकांत चौधरी जी एवं ASI दुर्गा सूर्यवंशी जी द्वारा रक्तदाताओं एवं सामाजिक सेवकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सभी सामाजिक संस्थाओं,धार्मिक संस्थाओं, मंदिर समिति,रहवासी संघ,महिला मंडल एवं प्रबुद्धजन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में भगवती प्रसाद पंडित,प्रहलाद शर्मा,प्रद्युमन कालरा,सीमा शर्मा, राकेश जोशी, अमर चंकी पांडे, रोहित शर्मा,शिव पराशर,राजेश तिवारी,राजेश दुबे, प्रद्युमन शर्मा नितिन गुप्ता, काजल कुमावत, तनीषा सोनोने,किरण लोधी,प्रिया जायसवाल,शिवानी बिष्ट,पलक जामोद,पायल जोशी, सपना लोधी,पूजा सिसोदिया, मोनिका बघेल, नेहा जोशी, अमन धाकड़, विकास सोलंकी, रोहित धाकड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शालिनी सोनी द्वारा किया गया एवं आभार पलक नितिन गुप्ता ने माना।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल