मप्र बजट में बड़े-बड़े ऐलान, सिंहस्थ के लिए 2000 करोड़, 3 लाख नौकरियां

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। मोहन यादव सरकार के इस बजट में धर्म और पर्यटन को विशेष प्राथमिकता दी गई है। टूरिज्म के लिए 1160 करोड़ और सिंहस्थ महाकुंभ के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन प्रावधानों से न केवल राज्य के नागरिकों को लाभ होगा, बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सकेगा।

महाकाल की तर्ज पर ओंकारेश्वर महालोक
उज्जैन के महाकाल लोक की सफलता के बाद, अब ओंकारेश्वर में ‘ओंकारेश्वर महालोक का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना विश्व के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर को और अधिक आकर्षक बनाने के उद्देश्य से है। इसके साथ ही, अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रणेता आचार्य शंकर के जीवन दर्शन के प्रसार के लिए संग्रहालय एवं ‘आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान को विकसित किया जा रहा है।

श्रीकृष्ण पाथेय योजना की शुरुआत
मध्य प्रदेश सरकार ने ‘श्रीकृष्ण पाथेय योजना के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जिसका उद्देश्य राज्य में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थलों का तीर्थ के रूप में विकास करना है। इसी प्रकार, राम पथ गमन योजना के तहत प्रभु श्रीराम के वनगमन पथ अंचल का विकास और धार्मिक नगरी चित्रकूट का समग्र विकास किया जाएगा, जिसके लिए 30 करोड़ रूपए का प्रावधान प्रस्तावित है।

सिंहस्थ उज्जैन में 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह राशि सिंहस्थ के सफल आयोजन और आवश्यक अधोसंरचना विकास के लिए उपयोग की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

पर्यटन के लिए विशेष प्रावधान
पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए 1160 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस राशि का उपयोग राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास, सुविधाओं के विस्तार और नए पर्यटन स्थलों की खोज एवं विकास के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, 14 स्मारकों के निर्माण के लिए 507 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

सड़क और निर्माण
प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत सड़क और पुल निर्माण के लिए 16,436 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उज्जैन-जावरा 4-लेन के निर्माण से उज्जैन, इंदौर एवं आसपास के क्षेत्र मुंबई-दिल्ली 8-लेन कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे। इसके अलावा, 1,692 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से उज्जैन-इंदौर 6-लेन मार्ग का भूमि पूजन हो चुका है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल