



बाड़मेर: रेलवे ऑफिसर को दो युवतियों ने हनीट्रैप में फंसा लिया। मिलने के बहाने बुलाकर उसे बंधक बना लिया और अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपियों ने उसकी पत्नी को भी ये वीडियो भेजे और 10 लाख रुपए की मांग की। मामला बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के शिव नगर का है।
WhatsApp कॉल कर मिलने बुलाया
पीड़ित रेलवे अधिकारी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि करीब दो महीने पहले उसकी पहचान एक लड़की से हुई थी, जिसने अपना नाम सुमन (बदला हुआ नाम) बताया था। सुमन ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया और अक्सर टिकट संबंधित जानकारी के लिए फोन करती रहती थी। कुछ दिन पहले सुमन ने एक दूसरी लड़की से भी उसका संपर्क करवाया, जिसने अपना नाम गायत्री (बदला हुआ नाम) बताया। सोमवार शाम गायत्री ने व्हाट्सऐप कॉल कर अधिकारी को गांधीनगर, चामुंडा सर्किल बुलाया। जब वह वहां पहुंचा, तो गायत्री उसे स्कूटी पर बैठाकर शिव नगर इलाके के एक मकान में ले गई।
कमरे में बंधक बनाकर मारपीट, 10 लाख की डिमांड
अधिकारी के मुताबिक, मकान में पहुंचने के बाद कुछ देर में दरवाजे पर दो युवक आए। अंदर घुसते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने उसके कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाए और 10 लाख रुपए की मांग की। रकम नहीं देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और महिला थाने में झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दी।
पत्नी को भेजे वीडियो, सुनसान जगह पर छोड़ा
बदमाशों ने अधिकारी की पत्नी को व्हाट्सऐप पर कॉल कर अश्लील फोटो भी भेज दिए। इसके बाद उसे एक सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित अधिकारी ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Author: Knn Media
Media team