



गाजा के एक मुसलमानों को मारने के लिए इजराइल 3.5 लाख रुपया खर्च करेगा। दरअसल, इजराइल ने हथियार खरीदी को लेकर अमेरिका से नई डील की है। इस डील के तहत इजराइल को 8.8 बिलियन डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपए) के हथियार अमेरिका से मिलेंगे। अमेरिका ने इजराइल को यह हथियार गाजा में जारी संकट से निपटने के लिए दिया है। इजराइल और गाजा के संगठन हमास के बीच अक्टूबर 2023 से ही जंग जारी है। जंग में फिलिस्तीन के करीब 60 हजार मुसलमान मारे जा चुके हैं।

Author: Knn Media
Media team