



अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ एक बार फिर पूरे अमेरिका में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अमेरिका के सभी 50 राज्यों में हजारों लोग ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरे। इन प्रदर्शनों को ‘50501 आंदोलन’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है- 50 राज्य, 50 प्रदर्शन और 1 आंदोलन। प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस से लेकर टेस्ला के शोरूम के सामने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ नाराजगी जताई।
प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के खिलाफ लगाए नारे
प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के बाहर जमकर नारेबाजी की और पोस्टरों पर तीखे संदेश लिखकर लाए। इन संदेशों में लिखा था, ‘ट्रंप को अल सल्वाडोर जेल में निर्वासित करो’, ‘न कोई राजा है, न कोई कुलीन है’। आंदोलन की प्रवक्ता हीदर डन ने कहा, “यह आंदोलन किसी पार्टी के खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए है। हमारा मकसद है एक ऐसी सरकार की मांग करना जो जनता के हक में फैसले ले, न कि मुनाफे के लिए।”

Author: Knn Media
Media team