



कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार दोपहर हुए हमले हमले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल पर पहुंचे और रेस्टोरेंट के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। कश्मीर घाटी में हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
आतंकी की स्कैच आए सामने
पहलगाम में हुए हमले के बाद आतंकियों के स्केच बनाए गए हैं। ये स्केच चश्मदीदों के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बनाए गए हैं। ये स्केच जांच एजेंसियों ने जारी किए है। तीन आतंकियों के स्केच सामने आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पूरे इलाके की रेकी की थी। रेकी के बाद टारगेट चुना गया। ये तय किया गया कि कैसे और किस इलाके में इस आतंकी हमले को अंजाम दिया जाना है।

Author: Knn Media
Media team