



इंदौर, राजेश जैन दद्दू- दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नेमिनाथ ग्रेटर द्वारा नेमी नगर विद्या मंदिर, नेमी नगर जैन कॉलोनी में बच्चों को कॉपी वितरण का सारहनीय कार्यक्रम किया गया । ग्रुप के सचिव राजेश जैन दद्दू ने बताया कि_जिसमें ग्रुप सदस्य एवं संस्थापक अध्यक्ष डॉ गिरीश निर्मला पlटौदी, विनोद कासलीवाल, दिलीप टोंगिया कमल गंगवाल, ग्रुप अध्यक्ष प्रदीप गंगवाल उपस्थित थे। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कासल शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल अमित कासलीवाल एवं रिजन अध्यक्ष प्रदीप चोधरी ने ग्रुप के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सोशल ग्रुप नेमीनाथ ग्रेटर द्वारा समय समय पर मानव सेवा, शिक्षा सहयोग के आयोजन नेमीनाथ ग्रेटर ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष किये जाते हैं।

Author: Knn Media
Media team