



इन दिनों भारत के पास एक के बाद एक शानदार खिलाड़ी सामने आ रहे हैं चाहे पुरुष टीम हो या फिर महिला टीम. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उनमें से एक नाम ICC अवॉर्ड विजेता रेणुका सिंह का भी है. भारत की यह गेंदबाज अवॉर्ड पाकर भी ज्यादा खुश नहीं होंगी. रेणुका की कहानी इतनी भावुक है कि सुनकर किसी का भी गला भर जाएगा.

Author: Knn Media
Media team