न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 नंबर पर उतरेगा धुंआधार खिलाड़ी, कोहली जैसा विस्फोटक बना उनके लिए खतरा

हाइलाइट्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 शुक्रवार शाम
विराट कोहली और रोहित शर्मा सीरीज में नहीं खेल रहे

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल प्रदर्शन करने के बाद अब टी20 सीरीज में खेलने उतरेगी. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के गढ़ रांची में 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला होना है. वनडे में क्लीन स्वीप का सामना करने वाली मेहमान टीम यहां जीत हासिल करने का इरादा लेकर उतरेगी. अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे लेकिन युवाओं ने पहले भी कमाल दिखाया है. तीन नंबर पर एक ऐसा बैटर है जिसकी बेखौफ अंदाज का हर किया फैन है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने उतरेगी. बल्लेबाजी क्रम में भी कई चेहरे नए होंगे. ओपनिंग में रोहित शर्मा की जगह युवा नजर आएगा तो नंबर तीन पर भी विराट कोहली नहीं बल्कि कोई और उतरने वाला है. सूर्यकुमार यादव के कंधे पर उप कप्तान की जिम्मेदारी होगी. सबकी नजर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाल मचा चुके राहुल त्रिपाठी के उपर रहने वाली है.

कोहली जैसा विस्फोटक तीसरे नंबर पर

विराट कोहली को लंबे समय से फैंस नंबर तीन पर टी20 पर बल्लेबाजी करते हुए देख चुके हैं. यहां तक की टॉप फॉर्म में होने के बाद भी कभी सूर्यकुमार यादव के लिए 3 नंबर को पक्का नहीं माना गया. राहुल त्रिपाठी को उनके मिजाज के मुताबिक इस नंबर पर भेजा जा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ मौका मिलने पर उन्होंने 16 गेंद पर 35 रन की आतिशी पारी खेल सबको अपना जौहर दिखाया था. नाजुक हालात में तूफानी पारी खेलते हुए राहुल ने मैच का माहौल बदल दिया था.

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची
दूसरा टी20, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ
तीसरा टी20, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

Tags: India vs new zealand, Rahul Tripathi, Virat Kohli

Source link

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल