VIDEO: ईशान किशन क्यों पहनते हैं 32 नंबर की जर्सी? वजह है बेहद दिलचस्प

हाइलाइट्स

ईशान किशन ने बताया वह क्यों पहनते हैं 32 नंबर की जर्सी.
ईशान किशन एक बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर हैं.

नई दिल्ली: ईशान किशन (Ishan kishan) भारतीय टीम के साथ रांची में हैं, जहां वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हिस्सा ले सकते है. उन्होंने पिछले वर्ष दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़कर अपने आप को मजबूत स्थिति में रखा है. उन्होंने 131 गेंदों में कुल 210 रनों की शानदार पारी खेली थी. ईशान किशन 32 नंबर की जर्सी पहनते हैं. इसके पीछे की वजह दिलचस्प है. इसका उन्होंने खुद खुलासा किया है.

बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर अपलोड किए गए एक वीडियो में ईशान किशन ने कहा, “मैं 23 नंबर की जर्सी पहनना चाहता था. लेकिन वह कुलदीप यादव के पास पहले से ही है. तब मैंने मां को फोन किया और पूछा कि मैं कौन सा नंबर लूं. मां ने कहा 32 ले लो. फिर मैंने बिना कुछ कहे और सोचे 32 नंबर की जर्सी पहनना शुरू कर दिया.”

Virat vs Tendulkar : शुभमन गिल के पसंदीदा बैटर कौन है? जानिए क्या था जवाब

Tags: IND vs NZ, Ishan kishan, Kuldeep Yadav

Source link

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल