



हाइलाइट्स
ईशान किशन ने बताया वह क्यों पहनते हैं 32 नंबर की जर्सी.
ईशान किशन एक बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर हैं.
नई दिल्ली: ईशान किशन (Ishan kishan) भारतीय टीम के साथ रांची में हैं, जहां वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हिस्सा ले सकते है. उन्होंने पिछले वर्ष दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़कर अपने आप को मजबूत स्थिति में रखा है. उन्होंने 131 गेंदों में कुल 210 रनों की शानदार पारी खेली थी. ईशान किशन 32 नंबर की जर्सी पहनते हैं. इसके पीछे की वजह दिलचस्प है. इसका उन्होंने खुद खुलासा किया है.
बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर अपलोड किए गए एक वीडियो में ईशान किशन ने कहा, “मैं 23 नंबर की जर्सी पहनना चाहता था. लेकिन वह कुलदीप यादव के पास पहले से ही है. तब मैंने मां को फोन किया और पूछा कि मैं कौन सा नंबर लूं. मां ने कहा 32 ले लो. फिर मैंने बिना कुछ कहे और सोचे 32 नंबर की जर्सी पहनना शुरू कर दिया.”
Virat vs Tendulkar : शुभमन गिल के पसंदीदा बैटर कौन है? जानिए क्या था जवाब
Secret behind jersey number
Getting the legendary @msdhoni‘s autograph ✍️
Favourite cuisineGet to know @ishankishan51 ahead of #INDvNZ T20I opener in Ranchi #TeamIndia pic.twitter.com/neltBDKyiI
— BCCI (@BCCI) January 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, Ishan kishan, Kuldeep Yadav
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 15:50 IST

Author: Knn Media
Media team