



नई दिल्ली. क्रिकेट की पिच पर धुआंधार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Production House) नई पिच पर उतरने वाले हैं. माही का क्रिकेट करियर अब अंतिम पड़ाव पर है. माना जा रहा है कि इस साल आईपीएल खेलने के बाद वो पूर्ण रूप से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसे में धोनी का आगे का क्या प्लान है यह शायद ज्यादा लोगों को ना पता हो. आइये हम आपको इसकी जानकारी दे देते हैं. धोनी अब क्रिकेट की पिच के बाद एंटरटेनमेंट के मैदान में उतरने जा रहे हैं. धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की पहली फिल्म आने वाली है.
धोनी एंटरटेनमेंट की फिल्म का पहला मोशन पिक्चर शुक्रवार को जारी कर दिया गया. यह एक तमिल भाषा की मूवी होगी. फिल्म का नाम है लेट्स गेट मैरिड (Let’s Get Married). साउथ के एक्टर हरीष कल्याण इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे जबकि मूवी की एक्ट्रेस इवाना होंगी. फिल्म के डायरेक्टर रमेश धमिलमणि हैं.
We’re super excited to share, Dhoni Entertainment’s first production titled #LGM – #LetsGetMarried!
Title look motion poster out now! @msdhoni @SaakshiSRawat @iamharishkalyan @i__ivana_ @HasijaVikas @Ramesharchi @o_viswajith @PradeepERagav pic.twitter.com/uG43T0dIfl
— Dhoni Entertainment Pvt Ltd (@DhoniLtd) January 27, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Entertainment news., Ms dhoni, Sakshi dhoni
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 16:40 IST

Author: Knn Media
Media team