



हाइलाइट्स
मार्को जेनसन के खेल से बेहद प्रभावित हैं एबी डिविलियर्स
कहा, बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी शानदार है यह खिलाड़ी
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) अपने ही देश के युवा ऑलराउंडर मार्को जेनसन (Marco Jansen) के खेल से बेहद प्रभावित हैं. एबी ने मार्को को साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन के सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक बताया है. उनका मानना है कि जैक्स कैलिस और शॉन पॉलक जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश मार्को जेनसन पर आकर खत्म हुई है.
पूर्व कप्तान का मानना है कि मार्को जेनसन दिग्गज खिलाड़ी शॉन पॉलक की तरह हो सकते हैं. पॉलक बॉलिंग ऑलराउंडर थे. वह तेज गेंदबाज होने के साथ निचले क्रम में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते थे. डिविलियर्स ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, जेनसन ने लीग में बहुत अच्छी बैटिंग की है. उनके बीते कुछ सीजन बैटर के तौर पर शानदार रहे हैं.
एबी ने खुलासा किया कि उन्होंने जेनसन के बारे में पहले कभी नहीं सुना था. अचानक उसे आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में आग उगलते हुए देखा. लोगों ने मुझे बताया कि वह एक दक्षिण अफ्रीकी है. मुझे पता ही नहीं था कि वह हमारे देश का है. जेनसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 नंबर पर उतरेगा धुंआधार खिलाड़ी, कोहली जैसा विस्फोटक बना उनके लिए खतरा
‘बेन स्टोक्स जैसा बनने का मौका है’
डिविलियर्स ने कहा, मार्को मेरी राय में एक बॉलिंग ऑलराउंडर है. अगर वह अलग तरह से महसूस करता है तो उसके लिए बहुत अच्छा है. उन्हें बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने का शानदार मौका मिला है. मैं दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों के बारे में सोचता हूं जिसमें बेन स्टोक्स, जैक्स कैलिस का नाम हैं. मार्को जेनसन के पास भी वैसा ही बनने का मौका है. बता दें कि आईसीसी ने 6 फुट 8 इंच लंबे मार्को जेनसन को 2022 का इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AB De Villiers, Cricket South Africa, IPL 2023, Jacques kallis, Shaun Pollock, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 18:47 IST

Author: Knn Media
Media team