



इससे पहले निर्धारित 20 ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. कीवी टीम की तरफ से दो अर्धशतक बने. पहले डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. इसके बाद अंत में डेरिल मिशेल ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए. अर्शदीप सिंह ने 20वां ओवर डाला, जिसमें डेरिल मिशेल ने छक्कों की हैट्रिक लगाई. इस ओवर में कुल 27 रन आए.
हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी. पृथ्वी शॉ और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया गया. हार्दिक की तर्ज पर न्यूजीलैंड की कमान भी एक युवा कप्तान के पास है. मिशेल सेंटनर को कीवी टीम की कमान सौंपी गई है.
भारतीय टीम का स्क्वाड: शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार , पृथ्वी शॉ.
न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी, माइकल रिपन, डेन क्लीवर, हेनरी शिपली, बेन लिस्टर.

Author: Knn Media
Media team