Ind vs NZ T-20 Match: लखनऊ स्टेडियम में टिकट के लिए लंबी लाइनें, क्रिकेट प्रेमी परेशान, सुनिए फैन्स का दर्द

लखनऊ. अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेटप्रेमी शनिवार को अपनी सीट बुक करने के लिए जोश में नजर आए. आलम यह है कि आज शनिवार सुबह टिकट काउंटर पर 6 बजे से ही भीड़ लग गई जबकि काउंटर खुलने का वक्त था 11 बजे. दोपहर एक बजे तक इतनी ज्यादा भीड़ थी कि संभालना के लिए पुलिस को आना पड़ा. भारत बनाम न्यूजीलैंड के टी20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री के समय उस समय अफरातफरी हुई और दर्शकों को परेशानी जब ऑनलाइन टिकट हार्ड कॉपी के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेट नंबर दो पर ऑफलाइन टिकट हाथों-हाथ मिले, लाइन भी कम थी. जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक की थी, उनकी बड़ी फजीहत हुई. हार्ड कॉपी उन्हें गेट नंबर दो से लेने के लिए कहा गया. इनकी लाइन सबसे लंबी नजर आई. गोंडा से आए अध्यांश दीक्षित ने बताया उन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक कराई थी ताकि दिक्कत न हो लेकिन हार्ड कॉपी लेने के लिए सुबह से लाइन में लगे हैं. घंटों लाइन में लगने के बाद हार्ड कॉपी मिली. ऑनलाइन टिकट बुक कराने का कोई फायदा नहीं हुआ. वृंदावन योजना से आए रोहित ने कहा ऑनलाइन टिकट बुक किया था. यहां घंटों खड़े हैं पर जोश कम नहीं है. कल भारत जरूर जीतेगा.

इस मैच के लिए ऑनलाइन टिकट 1300 से लेकर 1500 रुपये तक का मिला जबकि ऑफलाइन टिकट 1200 का. ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले खुद को ठगा हुआ भी महसूस करते रहे. विमकेश मिश्रा ने बताया पटना से खासतौर पर वह मैच देखने आए हैं क्योंकि पहले मैच में हार के बाद वह भारत को अब जीतते देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लिए जज्बा बरकरार है पर ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए थी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 16:31 IST

Source link

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल