Women U-19 World Cup 2023: शेफाली वर्मा को चाहिए सबसे स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, वर्ल्ड कप से पहले ही बनाया था प्लान

हाइलाइट्स

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को दी शिकस्त.
भारतीय टीम का फाइनल में सामना इंग्लिश टीम से होगा.

नई दिल्ली. 28 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (India vs New Zealand) ने दो मुकाबले खेले. पहला साउथ अफ्रीका अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया जबकि दूसरा भारत में. महिला टीम ने तो कीवियों को पटखनी दे दी. लेकिन इस बार भारतीय पुरुष पीछे रह गए. भारतीय महिलाओं ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में शिकस्त देकर फाइनल का टिकट काट लिया है. यह सब हुआ टीम की आक्रामक कप्तान शेफाली वर्मा की बदौलत.

शेफाली ने पूरे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन ही नहीं किया, बल्कि टीम को शानदार तरीके से हैंडल भी किया. हालांकि, टूर्नामेंट में एक दौर ऐसा भी आया जहां टीम इंडिया की नींदे हराम हो गई थीं. उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट से भारत को करारी शिकस्त दी थी. यह सुपर-6 का मुकाबला था. जिसके कारण भारत के लिए यह एक चिंता का विषय था. लेकिन शेफाली वर्मा की टीम ने सेमीफाइनल में शानदार वापसी कर ली. फाइनल 29 जनवरी को इंग्लैंड से होना है. लेकिन उससे एक ही दिन पहले यानि शनिवार को कप्तान का जन्मदिन भी है. शेफाली वर्मा को बर्थडे पर सबसे अलग गिफ्ट चाहिए.

श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद सोना मुश्किल हुआ था- शेफाली वर्मा

ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन या संजू सैमसन नहीं बल्कि…पूर्व दिग्गज ने खोद के निकाला एक अनोखा विकल्प

शेफाली वर्मा ने इएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत में बताया, ‘फाइनल में पहुंच के अच्छा लग रहा है. मैं चाहती हूं सभी अपना सौ प्रतिशत दें. मैंने बताया था श्रीलंका के बाद थोड़ा सोना मुश्किल हो गया था. इंग्लैंड के पास अच्छे ऑलराउंडर्स हैं. लेकिन हम जो करते आ रहे हैं वही करेंगे. हम कुछ नया करने का नहीं सोचेंगे. हम इस मुकाबले का लुत्फ उठाएंगे. जिस दिन मैंने अंडर-19 ज्वाइन किया था तब मैंने सभी से कहा था कि मुझे मेरा बर्थडे गिफ्ट केवल ट्रॉफी चाहिए.’

Tags: India Vs England, India vs new zealand, Shafali verma, Team india, Under 19 World Cup

Source link

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल