



हाइलाइट्स
पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी में भारत आएगी
दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की खेली जाएगी सीरीज
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) पर भी पठान (Pathan) का बुखार चढ़ गया है. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले वॉर्नर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान (shah rukh khan) की मूवी पठान का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह एकदम शाहरुख की तरह लग रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
वॉर्नर के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ऑस्कर नॉमिनेशन करीब हैं. वहीं, किसी ने उन्हें डेविड खान बताया तो किसी उन्हें पठान ऑफ ऑस्ट्रेलिया कहा. एक यूजर ने लिखा, आप एक इंडियन हीरो हैं वॉर्नर भाई, टॉलीवुड आपका स्वागत करता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वॉर्नर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की तरफ से खेल रहे थे. शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मैच में उनकी टीम को ब्रिसबेन हीट ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: David warner, India vs Australia, Off The Field, Pathan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 19:38 IST

Author: Knn Media
Media team