



हाइलाइट्स
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप: भारत का फाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला
फाइनल मैच से पहले नीरज चोपड़ा ने भरा टीम इंडिया में जीत का जोश
नई दिल्ली. करियर का पहला वर्ल्ड कप और फाइनल खेलने का मौका. ऐसा कम ही देखने को मिलता है. लेकिन, दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने गई भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऐसा हुआ है. शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अंडर-19 की वर्ल्ड चैंपियन बनने से एक कदम दूर है. फाइनल में भारत की इंग्लैंड से टक्कर है. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को ओलंपिक में देश का परचम बुलंद करने वाले दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा से जीत का गुरु मंत्र मिला. खुद नीरज भारतीय टीम से मिलने पहुंचे.
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की और उन्हें बड़े मुकाबले और फाइनल के दबाव से निपटने के टिप्स दिए. साथ ही खिलाड़ियों में जीत के लिए जोश भी भरा. बीसीसीआई ने भी इस मुलाकात से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कीं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दियाा- ‘गोल्ड स्टैंडर्ड मुलाकात! नीरज चोपड़ा ने अंडर-19 टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की.’
नीरज ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला
इन तस्वीरों में ओलंपिक चैंपियन नीरज भारतीय खिलाड़ियों से अपना अनुभव शेयर करते नजर आए. नीरज खुद भी दबाव से निपटने के हुनर में माहिर हैं. ऐसे में उन्होंने खिलाड़ियों को फाइनल के दबाव से कैसे खुद को मुक्त रखें, इसे लेकर टिप्स दिए. अपने बीच ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को देखकर भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आईं. इस दौरान नीरज को भारतीय टीम की ट्रेनिंग जर्सी भी गिफ्ट की गई, जिसे पहनकर नीरज ने सभी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
भारत का भविष्य टेस्ट और वनडे में हिट, टी20 में फ्लॉप, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन!
अब देखना होगा कि जूनियर स्तर से ओलंपिक तक अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ने वाले नीरज का गुरु ज्ञान का भारतीय टीम पर कितना असर पड़ता है और जो सीनियर टीम आज तक नहीं कर पाई है. वो अंडर-19 टीम कर पाती है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Neeraj Chopra, Shafali verma, Sports news, Team india, Women cricket
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 06:21 IST

Author: Knn Media
Media team