India vs New Zealand : कोच द्रविड़ एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे स्‍टेडियम, पिच देख बदला चेहरे का रंग

हाइलाइट्स

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में होगा दूसरा टी20 मैच
टीम इंडिया ने यहां खेले दोनों मैचों में दर्ज की है जीत

नई दिल्‍ली. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (India vs New Zealand 2nd T20) रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है क्‍योंकि 3 मैचों की सीरीज में वह एक मैच हार चुकी है. दूसरे टी20 में शिकस्‍त होने पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम सीरीज गंवा देगी. दोनों टीमें शनिवार को लखनऊ पहुंचीं. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) होटल न जाकर कार से दूसरी तरफ निकल गए.

द्रविड़ लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे इकाना स्‍टेडियम पहुंचे. उनके साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी थे. दोनों ने स्‍टेडियम में दाखिल होते ही सीधे पिच की ओर रुख किया. बीसीसीआई के पिच क्‍यूरेटर तापोस चटर्जी और सुरेंद्र कुमार भी वहां पहुंच गए. द्रविड़ ने तापोस से लाल मिट्टी वाली पिच को लेकर काफी देर तक बात की. इस दौरान उनके चेहरे के भाव बदलते रहे. आखिर में वह मुस्‍कुराते हुए ग्राउंड से बाहर निकले और होटल रवाना हो गए. इकाना की पिच को रनों से भरी हुई माना जाता है. शायद द्रविड़ ऐसी ही पिच चाहते थे.

पहले बैटिंग करने वाली टीम को मिली है जीत

इकाना स्‍टेडियम में अब तक कुल 5 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने यहां 2 मैच खेले हैं. सभी मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली हैं. इस मैदान पर टी20 का उच्‍च स्‍कोर 199 रहा है, जो भारत ने फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. वहीं, न्‍यूनतम स्‍कोर वेस्‍टइंडीज के नाम दर्ज है. नवंबर 2019 में विंडीज ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ 106 रन बनाए थे.

WU19 T20 WC final : बिटिया का फाइनल है, बिजली का भरोसा नहीं…मां ने पाई-पाई जोड़ खरीद लिया इन्‍वर्टर

WU19 T20 WC final : कपड़े धोने के पटरे को बैट बना लड़कों को दिया जवाब, आज छुड़ाएगी अंग्रेजों के छक्‍के

भारतीय टीम पिछले 11 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज नहीं हारी है. इस मैच में हार से भारत की टी-20 में नंबर-1 रैंकिंग भी खतरे में पड़ जाएगी. इकाना की पिच टीम इंडिया के लिए मुफीद रही है. ऐसे में पंड्या की टीम के पास यहां सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने का पूरा मौका है.

Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Rahul Dravid

Source link

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल