



हाइलाइट्स
विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है बेस्ट?
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया सटीक जवाब
भारत के पूर्व कप्तान हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन
नई दिल्ली. अक्सर हम सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों को आपस में बहस करते हुए देखते हैं कि मौजूदा समय में भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं या पाकिस्तानी होनहार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam). लोगों के मन में हमेशा यह जानने का कौतुहल बना रहता है कि इन दोनों बल्लेबाजों में कौन सर्वश्रेष्ठ है. फैंस के इसी कौतुहल का निवारण पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने किया है.
पूर्व भारतीय कप्तान से जब आईएलटी20 लीग के मौके पर क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा विराट और बाबर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही खूबसूरत तरीके से इसका जवाब दिया. अजहरुद्दीन ने जवाब देते हुए कहा, ‘किसी भी दो खिलाड़ी की तुलना करना आसान नहीं होता है. विराट कोहली एक अलग दर्जे के खिलाड़ी हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वो बाबर आजम से थोड़े आगे हैं.’
विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 490 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 546 पारियों में 24936 रन निकले हैं. कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 74 शतक, सात दोहरा शतक और 129 अर्द्धशतक दर्ज है.
बाबर आजम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
वहीं बात करें बाबर आजम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 241 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 272 पारियों में 11864 रन बनाए हैं. बाबर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 शतक और 80 अर्द्धशतक दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Mohammad azharuddin, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 16:08 IST

Author: Knn Media
Media team