IND vs NZ, 2nd T20I Live Score: पॉवरप्ले में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानि शाम सात बजे से शुरू होगा.

लखनऊ में टीम इंडिया का रिकॉर्ड है बेमिसाल:

लखनऊ में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. टीम इंडिया ने यहां अबतक कुल पांच मुकाबले खेले हैं. इस बीच प्रत्येक मुकाबले में ब्लू टीम को जीत मिली है. वहीं बात करें इस मैदान पर टीम इंडिया के टी20 प्रदर्शन के बारे में तो यहां ब्लू टीम ने कुल दो मुकाबले खेले हैं. इन दोनों मुकाबले में टीम को जीत नसीब हुई है.

साल 2018 में यहां भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला खेला. उस मुकाबले में ब्लू टीम को 71 रन से जीत मिली. इसके बाद फरवरी 2022 में भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला. इस रोमांचक मुकाबले में भी ब्लू टीम 62 रन से मैदान मारने में कामयाब रही.

दूसरे टी20 मुकाबले के लिए इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुडा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड: फिन ऐलेन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, जेकब डफी और ब्लेयर टिकनर.

अधिक पढ़ें …

Source link

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल