



नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को साल 2007 में पहली बार टीम इंडिया की कमान मिली. इसी साल उन्होंने भारत को पहला टी20 विश्व कप जिता दिया. इसके बाद उनके करियर ने ऐसी उड़ान भरी कि कोई माही को रोक नहीं पाया. साल 2011 में टीम इंडिया को 50 ओवरों का विश्व कप जिताने के बाद उन्होंने इस टीम को चैंपियन ट्रॉफी का खिताब भी जितवाया. धोनी की कप्तानी में जिन बुलंदियों को भारत ने छुआ उसके करीब भी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम को नहीं पहुंचा पाए. इसे लेकर अब रविचंद्रन अश्विन की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
साल 2011 में भारतीय टीम ने आखिरी बार विश्व कप जीता था. 12 साल से विश्व कप नहीं जिता पाने के कारण लगातार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आलोचना झेल रहे हैं. इसपर सफाई देते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि संयम बरतें क्योंकि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी विश्व कप छह प्रयास के बाद मिला था.
अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर कहा, ‘‘यह कहना काफी आसान है कि आपने यह नहीं जीता और वो नहीं जीता. 1983 विश्व कप के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 1992, 1996, 1999, 2003 और 2007 में हुए विश्व कप में खेले थे और आखिर में 2011 में ही विश्व कप जीत सके. उन्हें ट्रॉफी जीतने के लिये छह विश्व कप तक इंतजार करना पड़ा. ’’
अश्विन ने कहा, ‘‘केवल इसलिये कि एक और महान खिलाड़ी एमएस धोनी आये और उन्होंने आते ही विश्व कप खिताब दिला दिया, इसका मतलब यह नहीं है कि हर किसी के साथ ऐसा ही होगा. सही कहा ना.’’
अश्विन ने क्रिकेट प्रेमियों से रोहित और कोहली को थोड़ा समय देने की बात की. ‘‘ये खिलाड़ी (रोहित शर्मा, विराट कोहली) 2007 में नहीं खेले थे. रोहित शर्मा 2011 विश्व कप में नहीं खेल सके थे. कोहली 2011, 2015, 2019 में खेले हैं और अब वह 2023 में अपने चौथे विश्व कप में खेलेंगे. ’’
इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि उन्होंने (कोहली) आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. उन्होंने 2011 में इसे जीता था, उन्होंने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. रोहित शर्मा ने भी 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. इसलिये हमें उन्हें समय देना चाहिए. ये खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज, आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) और इतने सारे अन्य मैच खेल रहे हैं. जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है तो आपके लिये जरूरी होता है कि मैच के दौरान कुछ अहम क्षण आपके मुताबिक रहें.’’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ms dhoni, Ravichandran ashwin, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 22:12 IST

Author: Knn Media
Media team