



नई दिल्ली. म्हारी छोरियां के छोरों से कम हैं के. दंगल फिल्म का ये डायलॉग तो सभी को याद होगा. कुछ ऐसा ही भारतीय की लड़कियों ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में करके भी दिखा दिया है. इंग्लैंड को सात विकेट से मात देकर भारत ने पहला महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. यह जीत बेहद बड़ी है. भारत की जीत पर फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट जगत से रिएक्शन आना तो लाजमी ही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी जीत पर प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए.
रोहित शर्मा ने लड़कियों की जीत पर ट्विटर पर कहा, “अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के लिए लड़कियों को बहुत-बहुत बधाई. देश को गर्व महसूस कराने के लिए शुक्रिया.” विराट कोहली ने कहा, “अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन. क्या खास पल हैं ये. इस जीत के लिए लड़कियों को बधाई.”
Big congratulations to the U-19 girls cricket team for winning the World Cup. Well done on making the nation proud???????? #JaiHind @bcciwomen @bcci
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 29, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian women cricketer, Rohit sharma, Virat Kohli, Women cricket
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 21:43 IST

Author: Knn Media
Media team