



नई दिल्ली. भारत की बेटियों ने महिला अंडर-19 विश्व कप (Women Under-19 World Cup 2023) के फाइनल में इतिहास रच दिया. अंग्रेजों को सात विकेट से हराकर भारत की महिला टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. इस जीत के साथ ही भारत एकमात्र ऐसा देश बन गया है, जिसने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप और वूमेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया हो. जीत बड़ी हो तो जश्न भी तो बड़ा ही होना चाहिए.
जीत का आखिरी रन बनते ही पूरी शेफाली वर्मा एंड कंपनी भावनाओं से लबरेज नजर आई. टीम भागते हुए मैदान पर आ गई. हाथों में तिरंगा लिए भारतीय क्रिकेटर्स ने जमकर जश्न मनाया. हर किसी पर वर्ल्ड कप जीतने का खुमार छाया हुआ था.
????The World Cup Win!
Absolutely gripping win in the final for our Girls in Blue ????#U19T20WorldCup #INDvENG pic.twitter.com/oR2pv6WSDj
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) January 29, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Indian women cricketer, Shefali Verma, Women cricket
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 20:32 IST

Author: Knn Media
Media team