Shafali Verma की आंखें हुई नम… फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद रोती दिखीं भारतीय कप्तान.. VIDEO वायरल

हाइलाइट्स

शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली बार जीता वर्ल्ड कप
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर जीता खिताब

नई दिल्ली. शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी में भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (U19 Women’s T20 World Cup) ने सात समंदर पार इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की महिला टीम किसी भी लेवल पर वर्ल्ड चैंपियन बनी हो. भारत ने साउथ अफ्रीका में पहली बार आयोजित आईसीसी महिला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर विश्व चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद शेफाली भावुक हो गईं. उनकी आखों से खुशी के आंसू छलक उठे.

पेसर तितास साधु (Titas Sadhu) के साथ स्पिनर अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 36 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर समेटने के बाद 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें:शेफाली वर्मा को मिल गया मनचाहा बर्थडे गिफ्ट, तिरंगे के साथ मनाया जश्न

म्‍हारी छोरियां के छोरों से कम हैं…भारत की जीत पर रोहित-विराट भी हुए गदगद…क्रिकेट जगत ने यूं किया रिएक्‍ट

प्रेजेंटेशन सेरेमनी में फूट- फूटकर रोईं शेफाली
मैच खत्म होने के बाद जब शेफाली वर्मा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आईं तब उनके चेहरे पर बड़ी स्माइल थी, लेकिन बाद में वह भावुक हो गईं और रोने लगीं. शेफाली का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया वायरल हो गया. शेफाली ने आईसीसी की ओर से पहली बार आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 7 मैचों में 172 रन जुटाए. वह सर्वाधिक रन बनाने वाली बैटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं. उन्होंने आगे बढ़कर टीम की अगुआई की.

शेफाली ने जीत के बाद जताई खुशी
इतिहास रचने के बाद शेफाली ने कहा कि जिस तरह से ये लड़किया प्रदर्शन कर रही हैं और एक दूसरे को सपोर्ट कर रही हैं उससे मैं बहुत खुश हूं. शेफाली ने बीसीसीआई सहित सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद दिया. फाइनल मुकाबले में शेफाली ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था.

Tags: Indian women cricketer, Shafali verma, Women cricket

Source link

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल