



हाइलाइट्स
साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया
कप्तान बवुमा ने शतक और डेविड मिलर ने तूफानी अर्धशतक जड़ा
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने रविवार को हाई स्कोरिंग मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. जीत के हीरो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और डेविड मिलर (David Miller) रहे. बावुमा ने जहां शुरुआत से पारी को संभालते हुए शतक जड़ा वहीं, तेज हाफ सेंचुरी जड़ इसे फिनशिंग देने का का काम मिलर ने किया. 2 दिन पहले खेले गए सीरीज के पहले वनडे में भी इंग्लैंड को 27 रन से हार मिली थी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को होगा.
साउथ अफ्रीका ने रविवार को ब्लूमफॉन्टेन में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. पहले वनडे में शतक लगाने वाले जेसन रॉय (9) और डेविड मलान (12) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. बेन डकेट (20) भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए. हालांकि, पहले वनडे में खाता खोले बिना आउट होने वाले हैरी ब्रूक ने इस बार मौके को जाने नहीं दिया. उन्होंने अपने करियर के दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा. ब्रूक ने 75 गेंद में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रन रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान जोस बटलर ने मोईन अली के साथ मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू की. बटलर करियर का 11वां शतक बनाने से महज 6 रन दूर रह गए. वह 82 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 94 रन पर नाबाद रहे. मोईन ने 45 गेंद में 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. सैम करन ने भी आखिरी ओवरों में हाथ खोलते हुए 17 गेंदों में 28 रन ठोक टीम के स्कोर को 342 तक पहुंचा दिया.
बावुमा, डिकॉक ने दी तूफानी शुरुआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका के ओपनर बैटर क्विंटन डिकॉक और कप्तान बावुमा ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. डिकॉक (31) के आउट होने के बाद बावुमा ने रासी वान डर डसन के साथ 103 रन की पार्टनरशिप की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक भी जड़ दिया. बावुमा ने 102 गेंदों में 14 चौकों व एक छक्के की मदद से 109 रन बनाए.
मिलर ने किया कमाल
बवुमा और डसन (39) के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (27) भी चलते बने. इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 233 रन था और वह 4 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से टीम को आगे ले जाने का काम डेविड मिलर और ए़डन मार्करम ने किया. दोनों टीम को 282 तक ले गए. मार्करम (49) के आउट होने के बाद आईपीएल में हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले मिलर ने मार्को जेनसन के साथ मिलकर 65 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली. साउथ अफ्रीका ने 49.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मिलर ने 37 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें 2 चौके व 3 छक्के शामिल थे. वहीं, जेनसन ने 29 गेंद में एक चौका व एक छक्का लगाकर 32 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: David Miller, England vs south Africa, Hardik Pandya, IPL
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 08:46 IST

Author: Knn Media
Media team