



हाइलाइट्स
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी को होगा तीसरा टी20
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
नई दिल्ली. शुभमन गिल और ईशान किशन ने हाल ही में वनडे फॉर्मैट में दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद पृथ्वी शॉ के होते हुए भी ये दोनों खिलाड़ी टी20 में ओपनिंग करने के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों में गिल और ईशान के फ्लॉप रहने के बाद उम्मीद की जा रही है कि 1 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले निर्णायक मुकाबले में शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बैटर वसीम जाफर ने भी इस मसले पर अपनी राय रखी है.
जाफर से ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो में सवाल किया गया कि तीसरे टी20 में शुभमन गिल की जगह क्या पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा कि हां, मुझे लगता है कि इस बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचना चाहिए. हालांकि, हमने देखा है कि मैनेजमेंट बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता है, लेकिन शायद इस मसले पर टीम गौर करे.
टीम इंडिया सीरीज जीतेगी या नहीं? इस सवाल पर पूर्व ओपनर ने कहा, मैंने पहले भी प्रिडिक्शन किया था कि भारत यह सीरीज 2-1 से जीतेगा. दूसरे मैच में जीत मिलने के बाद टीम यह लय बरकरार रखेगी.
‘वॉशिंगटन सुंदर हैं असली हीरो’
वसीम जाफर का मानना है कि लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने जिस तरह सूर्यकुमार यादव के लिए अपना विकेट कुर्बान किया, वह मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था. उन्होंने सुंदर के इस फैसले की जमकर तारीफ की. मैच में वॉशिंगटन 10 रन बनाकर रनआउट हो गए थे. सूर्या ने 31 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए और वह मैन ऑफ द मैच चुने गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Ishan kishan, Prithvi Shaw, Shubhman Gill, Wasim Jaffer
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 19:00 IST

Author: Knn Media
Media team