



नई दिल्ली. ‘हम बहादुर कौम हैं. ना ही ये हमारे हौसला तोड़ सकते हैं और ना ही हमारी मस्जिद खाली कर सकते हैं, इंशा अल्लाह. बस दिल में यही सवाल आता है कि इसका शिकवा हम किससे करें? अल्लाह पाक पाकिस्तान (Pakistan) की हिफाजत फरमाएं और मुहब्बत और आफियत (अमन) की हवा चला दें. आमीन.’ पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सोमवार रात को यह ट्वीट किया. रिजवान का यह ट्वीट पेशावर की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले (Peshawar blast) के बाद आया. इस हमले में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए.
पेशावर की मस्जिद में सोमवार को दोपहर में आत्मघाती हमला (Peshawar Bomb Blast) हुआ. यह हमला कड़ी सुरक्षा वाले क्षेत्र में खचाखच भरी मस्जिद में नमाज के दौरान हुआ. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक दोपहर 1.40 बजे जब लोग नमाज पढ़े रहे थे, तब आगे की लाइन में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. इससे 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पेशावर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) ने आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए अवाम को हौसला बनाए रखने का संदेश दिया. उन्होंने इसके लिए लंबा ट्वीट किया. लेकिन उनके ट्वीट के जो जवाब आए, उससे साफ पता चलता है कि लोग अब हौसला बनाए रखने वाले संदेशों से आजिज आ चुके हैं.
मोहम्मद रिजवान को रिप्लाई करते हुए मोहसिन खान ने लिखा, ‘भाई कब तक बहादुर कौम बनने का नाटक करेंगे? हर बार कुर्बानी हम दें और खुद को दिलासा भी दें कि हम बहादुर कौम हैं. वाह. कब होगा ये ठीक? हम बेसिक सादा सी जिंदगी के हकदार भी नहीं?’
रिजवान को ही जवाब देते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रखो भाई अपने पास, ये बहादुरी हमें नहीं चाहिए. ऐसी बहादरी जिसमें हमें बगैर किसी गुनाह के अपनी जान देनी पड़े. नहीं चाहिए हमें ये सब! अल्लाह हम सब पर अपना रहम करे क्योंकि हमारे मुहाफ़िज तो हमें बचाने में नाकाम हो चुके हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 08:02 IST

Author: Knn Media
Media team