September 20, 2024 8:14 pm

बाबर आजम या विराट कोहली नहीं..बल्कि इंग्लैंड का बैटर रेस में आगे! पूर्व पाकिस्तानी कप्तान हुए मुरीद

हाइलाइट्स

हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बैटिंग की थी.
हैरी ब्रूक को हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा है.

नई दिल्ली. इन दिनों दिग्गज खिलाड़ियों की दुनियाभर में तुलना हो रही है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli), स्टीव स्मिथ और बाबर आजम (Babar Azam) जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. इतना ही नहीं, कई ऐसे बल्लेबाज भी सामने आ रहे हैं जिनकी तुलना इन खिलाड़ियों से हो रही. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के हैरी ब्रूक की, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने हैरी ब्रूक की तुलना विराट और बाबर से कर दी है.

हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी दिखाई थी. हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 80 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. वहीं, अब इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 13.25 करोड़ रुपए की भारी रकम में अपने खेमें में शामिल किया है. ब्रूक की पारियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह हैदराबाद को कितना बड़ा फायदा दे सकते हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने विराट कोहली से इस खिलाड़ी की तुलना की थी.

ब्रूक दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं- राशिद लतीफ

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘अगर आप ब्रूक के प्रदर्शन को देखें तो पिछली कुछ पारियों में वह शानदार था. वह रुकता ही नहीं है. वह आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं. खिलाड़ियों की मौजूदा फसल के बीच ब्रूक इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. वह अगला बाबर आजम या विराट कोहली हो सकता है.’

हार्दिक पंड्या की नजर सीरीज जीतने पर… पृथ्वी शॉ को निर्णायक मुकाबले में मिलेगा मौका?

उन्होंने कोहली से तुलना करते हुए कहा, ‘वह उन शानदार खिलाड़ियों में से एक है जिसे आप सभी फॉर्मेट के लिए देखते हैं. आप उसे हर जगह सफल होते हुए देख सकते हैं. यह एक बड़ा शोर है, लेकिन विराट कोहली उन लोगों में से एक है जहां उनकी तकनीक बहुत सरल है. उनकी तकनीक हर जगह काम करती है. दबाव जो कि स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स को बताया था, वह विरोध पर वापस डालता है.’

Tags: Babar Azam, Pakistan vs England, Team india, Virat Kohli

Source link

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल