



हाइलाइट्स
स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आने के बाद कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी.
नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब केवल एक सप्ताह से कुछ ही अधिक वक्त बचा है. ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स में भी इस टेस्ट सीरीज को लेकर जिज्ञासा अपने चरम पर पहुंच गई है. हर किसी को इंतजार है कि छह साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आ रहे कंगारुओं का भारत कैसे होम कंडीशन में सूपड़ा साफ करता है. हालांकि यह इतना आसान भी नहीं होने वाला. लगातार दो बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेल चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तैयारी के साथ भारत आ रही है. भारत आने से पहले ही पूर्व कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप मढ़ दिए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से होने जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के मद्देनजर भारत के लिए पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को कम से कम 3-1 से यह सीरीज हरानी होगी. छोटी सी चूक भी भारत के टेस्ट चैंपियन बनने के सपने पर पानी फेर सकती है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इस वक्त टी20 क्रिकेट से ब्रेक लेकर टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों में लगे हैं.
भारत आने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप मढ़ दिए हैं. दोनों देशों के बीच इस सीरीज से पहले कोई प्रैक्टिस मैच का आयोजन नहीं कराया जा रहा है. आमतौर पर यह परंपरा है कि बड़ी टेस्ट सीरीज से पहले विदेशी टीम को पिचों से रूबरू कराने के लिए प्रैक्टिस टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया जाता है. इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने जा रही है. कंगारुओं ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है.
डेली टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत में टेस्ट सीरीज से पहले हमारा टूर गेम (प्रैक्टिस मैच) नहीं खेलने का निर्णय सही है. पिछली बार जब हम भारत आए थे तो उन्होंने ग्रीन टॉप यानी ग्रीन पिच खेलने के लिए दी थी. ऐसी पिच पर खेलने के कोई मायने नहीं हैं. इससे तो अच्छा है हमारे खुद के नेट सेशन हों और हम अपने स्पिनर्स के खिलाफ प्रैक्टिस करें.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, IND vs AUS, India vs Australia, Steve Smith
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 18:06 IST

Author: Knn Media
Media team