



MOBILE DECORATORS HOME SERVICES कंपनी ने अपनी नई वेबसाइट की शुरूवात के एक महीने में ही अपने धमाकेदार ऑफर के साथ हजारों लोगों को अपनी कंपनी से जोड़ लिया है। Refurbished mobile यानी Second Hand Mobile Phone की दुनिया में MOBILE DECORATORS ने एक जनवरी से अपनी इस नई वेबसाइट की शुरूवात की थी। जहां मार्केट से कम दामों में गारंटी के साथ Refurbished mobile हजारों लोगों ने खरीदे व वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनवाया। अब मार्केट से मिल रहे अच्छे रिपांस के साथ कंपनी अब दो नए मॉडल लेकर आई है। पहला मॉडल BtoB मॉडल यानी ‘बिजनेस टू बिजनेस’ डील।
B to B मॉडल
कंपनी के डायरेक्टर पीयूष जैन ने बताया कि यदि कोई व्यापारी MOBILE DECORATORS कंपनी के B to B मॉडल से जुड़ना चाहे तो उसके लिए वे आसानी से जुड़ सकते है। ‘B to B मॉडल’= मतलब ‘बिजनेस टू बिजनेस’ डील हम हमारी वेबसाइट पर एक बल्क स्टॉक का भी ऑप्शन देते है। जिसमें हमारे सभी छोटे-बड़े व्यपारी भाई हम से बल्क में स्टॉक खरीद सकते है। जिसमें 10,000 से लेकर 1,00,000 तक की बिलिंग हम उन्हें करते है। मोबाइल फोन के छोटे मॉडल में B to B डील होती है। हर महीने एक लाख तक की ही बिलिंग हम कर सकते है। B to B मॉडल में प्रत्येक एक व्यपारी को उससे ऊपर की बिलिंग नहीं होंगी। अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट mobiledecorators.com पर वीजिट करें।
B to B से जुड़ने के फायदा
कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर अस्मिता जैन ने बताया कि ”बल्क स्टॉक” की जो स्टॉक प्राइज होती है, वो होलसेल प्राइज होती है, साथ ही अगर आप अपने अन्य प्रोडक्ट जैसे की मोबाईल एक्सेसरीज में कोई लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज या अन्य सेकेण्ड हैंड मोबाईल फोन आपके पास हो तो वह भी आप हमारी वेबसाइट mobiledecorators.com के माध्यम से सेल कर सकते है। वह प्रोडक्ट आपके शॉप की नाम से ही अपलोड होगा, और आपके प्रोडक्ट का सेल ऑर्डर आता है तो हम मात्र 2% चार्ज लेकर आपका प्रोडक्ट डिलिवर्ड भी करवायेंगे। जिसमें डिलीवर चार्ज भी हमारा ही रहेगा, व साथ ही हमारे साथ रजिस्टर्ड होने पर आपको हमारी कम्पनी की ब्रांडिंग भी मिलेगी। जिसमें पोस्टर, ब्रांडिंग स्टेण्ड, शॉप बोर्ड, व अन्य सामग्री शामिल रहेंगी।
डायरेक्टर पीयूष जैन ने बताया कि आज देशभर में कई ऐसे कंपनियां है, जो 15-20 लाख रूपए लेकर अपनी फ्रेंचाइजी देती है। लेकिन हम मात्र 5 लाख में अपनी फ्रेंचाइजी देशभर के हर छोटे-बड़े व्यापारियों को दे रहे है, ताकि वे भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना बिज़नेस शुरू कर सके। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी लेने वालों के लिए कई धमाकेदार ऑफर भी है। ऐसा मौका आज तक कभी किसी बड़ी कंपनी ने नहीं दिया, जो mobile decorators आपको दे रहा है।

Author: Knn Media
Media team