



भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या नताशा स्टैनकोविच के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने मंगलवार (14 फरवरी) को वैलेंटाइन डे पर शादी की। हार्दिक और नताशा ने 2020 में कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन अब दोनों ने ग्रैंड वेडिंग की है। इस कपल का एक बेटा भी है, उसका नाम अगस्त्य है। शादी की पूरी रस्में क्रिश्चियन पद्धति से निभाई गई। दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। हार्दिक-नताशा की शादी उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में हुई है। आज 15 फरवरी को उन्होंने रिसेप्शन रखा है।
