



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बड़ा बदलाव होने के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच को धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। अब दोनों टीमों के बीच 1 मार्च से खेले जाने वाला यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इंदौर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए स्टूडेंट कंसेशन के टिकट आज सुबह 11:00 से मिलेंगे। यह टिकट ऑनलाइन भी खरीद सकते है। विद्यार्थियों के लिए ईस्ट गैलरी (लोअर) का टिकट 263 रु. और सेकंड फ्लोर का टिकट 473 रु. का है। टिकट बिक्री 16 फरवरी से सुबह 11 बजे से शुरू होकर कोटा खत्म होने या 17 फरवरी शाम 5 बजे तक चलेगी। बता दें कि, 1 विद्यार्थी 1 ही टिकट खरीद सकता है। इसके अलावा विद्यार्थी www.insider.in और paytm एप के माध्यम से खरीद सकते हैं।
