



भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए सीईओ होंगे। वे वर्तमान में यूट्यूब के CEO सुसान वुचित्स्की की जगह लेंगे। सुसान वुचित्स्की (54) नौ साल बाद अपने पद से हट रहीं हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। नील मोहन अभी यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। लंबे वक्त से वह सुसान वुचित्स्की के सहयोगी रहे हैं। नील मोहन को बधाई देते हुए सुसान ने कहा कि वो यूट्यूब का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं।
नील मोहन भी अब भारतीय मूल के उन सीईओ की सूची में शामिल हो चुके हैं, जो दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों को संभाल रहे हैं। मसलन माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई जैसे चेहरे शामिल हैं।

Author: Knn Media
Media team