



साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई मजेदार मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भारत और आयरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। अगर टीम इसे जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी। वैसे तो आयरलैंड इस टूर्नामेंट में अपने सारे मैच हार गई है। लेकिन वह इकलौती टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को वार्म-अप मैच में हराया था। ऐसे में भारत को आयरलैंड के खिलाफ सतर्क रहना होगा।
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सारे मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जा सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के सारे मैच मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें जा सकते हैं।
ये है टीम इंडिया की टीम-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

Author: Knn Media
Media team