शाहरुख खान की पठान 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बनीं 5वीं फिल्म

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान हर दिन नया आंकड़ा कायम कर रही है। जहां भारत में फिल्म का कलेक्शन पार हो गया है तो वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स पर फिल्म ने नया मुकाम हासिल कर लिया है। फिल्म पठान 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, जिसके चलते शाहरुख खान के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा हो रही है।

बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा की ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में रिलीज की गई थी और आज 27 दिन बाद भी इसका जादू जारी है और लोग आज भी इसए देखने थिएटर्स में जा रहे हैं। इस फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जो एक बहुत बड़ी बात है। रविवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 515.72-515.92 करोड़ (सभी भाषाओं) का बिजनेस किया है। जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 996 करोड़ रहा था। लेकिन अब लेट्स सिनेमा के मुताबिक, शाहरुख खान की पठान 5वीं भारतीय फिल्म बन गई है, जो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है।

लिस्ट के मुताबिक, पहले नंबर पर 2016 में आई दंगल, दूसरे नंबर पर 2017 में आई बाहुबली 2, तीसरे नंबर पर 2022 में आरआरआर, चौथे नंबर पर केजीएफ 2 2022 में और पांचवे नंबर पर पठान ने यह मुकाम हासिल कर लिया है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल