



साउथ सिनेमा इंडस्ट्री से आज फिर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। महज 41 साल की मलयालम हास्य अभिनेत्री और प्रसिद्ध टीवी होस्ट सुबी सुरेश का आज यानी 22 फरवरी को निधन हो गया। कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सुबी एक चर्चित नाम थीं, उन्होंने तमाम फिल्म में अपने शानदार अभिनय से लोगों को दिल जीता है।
Subi Suresh?? unbelievable ????
— witch ???? (@omgthatwitch) February 22, 2023

Author: Knn Media
Media team