



इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों इंदौर में है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से होने वाले टेस्ट मैच को लेकर इंदौर के होलकर स्टेडियम में तेज धूप के बीच अभ्यास कर रहे है। शनिवार को कप्तान की अनुपस्थिति में ही टीम ने अभ्यास किया। आस्ट्रेलियाई टीम शनिवार दोपहर इंदौर पहुंची और सोमवार से तीसरे टेस्ट के लिए होलकर स्टेडियम में अभ्यास प्रारंभ करेगी। वहीं केएल राहुल रविवार को पत्नी अथिया के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। आज सोमवार सुबह क्रिकेटर अक्षर पटेल पत्नी के साथ महाकाल के भस्मारती दर्शन किए और पूजन किया। बता दें कि, भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। तीसरा मुकाबला एक मार्च से खेला जाना है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को इंदौर पहुंचेंगे। उनके साथ श्रेयस अय्यर भी आएंगे।

Author: Knn Media
Media team