



कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज़्विगेटो’ की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। ये फिल्म इस साल 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। कपिल ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है। Zwigato का निर्देशन जाने-माने एक्टर-निर्देशक नंदिता दास ने किया है। कपिल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि- मिलिए मानस ️ से… आगे का रास्ता कितना भी ऊबड़-खाबड़ क्यों न हो, आपका ऑर्डर टाइम पे डिलीवर कर देंगे ये। 1 मार्च को ट्रेलर आउट!
Meet Manas ⭐️
Trailer Out On 1st March!#ZwigatoOn17thMarch@applausesocial @nanditadas @nairsameer @deepaksegal@shahanagoswami ???????? pic.twitter.com/qijKRc2IGW
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 27, 2023

Author: Knn Media
Media team