



भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुरू हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम इंडिया ने दो बदलाव किए है। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है। उमेश यादव भी टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी/उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।

Author: Knn Media
Media team