



इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन काफी हैरानी भरा रहा। बुधवार को डेढ़ सेशन में ही 109 रन बनाकर पूरी टीम इंडिया आउट हो गई। रोहित शर्मा जिस बॉल पर आउट हुए वह 8 डिग्री से भी ज्यादा तक घूमी थी। यानी टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में ही बॉल इतना घूम रही थी, अमूमन ऐसा टर्न आखिरी दिन दिखाई पड़ती है। सिर्फ रोहित ही नहीं अन्य बल्लेबाजों के साथ भी यही हाल हुआ। रोहित शर्मा- 8.3 डिग्री, शुभमन गिल- 5.0 डिग्री, चेतेश्वर पुजारा- 6.8 डिग्री, रवींद्र जडेजा- 5.8 डिग्री, श्रेयस अय्यर- 3.5 डिग्री घूमी। इन बल्लेबाजों के बाद भी विराट कोहली के साथ अन्य बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें हुईं।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ों ने 7-8 डिग्री तक घूमाई बॉल, दंग रह गए भारतीय खिलाड़ी#Indore #INDvAUS #IndvsAus #TestCricket #ViratKohli???? #RohitSharma #CricketAustralia #CricketTwitter #Cricket https://t.co/hxUmiezU40 pic.twitter.com/MBMaHbnPGm
— KNN Media (@_knnNews) March 1, 2023

Author: Knn Media
Media team